परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे दो शिक्षक हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौ/त

Patna Desk

बिहार में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन विभिन्न सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा हादसा बक्सर जिले में हुआ है, जहां परीक्षा ड्यूटी पर जा रहे दो शिक्षक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। बक्सर में हुए इस सड़क हादसे में एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे शिक्षक की स्थिति अब खतरे से बाहर है। इस दुखद घटना से परिवार में गहरा शोक है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा कैसे हुआ?

यह घटना 19 फरवरी को एनएच-922 पर स्थित नया भोजपुर में घटी। दोनों शिक्षक मोटरसाइकिल पर सवार होकर परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे शिक्षक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

हादसे में बचने वाले शिक्षक, रविंदर कुमार ने बताया कि वे दोनों शिक्षक बुधवार सुबह करीब 8 बजे बाइक से परीक्षा ड्यूटी के लिए निकले थे। नया भोजपुर के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया।गांव में शोकमृतक और घायल शिक्षक दोनों सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा कन्या विद्यालय में कार्यरत थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार वाले गहरे शोक में डूब गए। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक शिक्षक का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Share This Article