मुंगेर – आज का इंसान लालची हो गया है अपने लालच के आगे वो किसी भी बात कि परवाह नहीं कर रहा है वो लालच में जंगल,पहाड़,नदियां सभी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है जिसका परिणाम ये है कि आए दिन प्राकृतिक आपदा सामना भी उसे करना पड़ रहा है बावजूद इसके इंसान अपनी आदत से मजबूर है,ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला में देखने को मिला है,जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलामीटर दूर हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित मणि नदी के साथ भी भू माफियाओं द्वारा बड़ी तेजी से नदी कि जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे खरीद बिक्री किया जा रहा है।जिसका परिणाम ये हुआ कि ये नदी का स्वरूप बदल गया है और ये नाले में परिवर्तित हो गई है जिसको लेकर हवेली खड़गपुर निवासी समाज सेवी मनोज कुमार रघु ने 4 सितम्बर 2023 को एक पत्र लिखकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार इसकी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है जिसपर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने एक वर्ष बाद उनकी कुम्भकर्णी नींद खुली है और 2 अगस्त 2024 को तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले के जांच का आदेश दिया है।इस टीम में तारापुर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शालिग्राम साह, अंचल अधिकारी खड़गपुर संतोष सिंह और खड़गपुर थाना प्रभारी बिपिन सिंह शामिल है।
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तारापुर ने इस मामले में नदी के जमीन कि मापी करवाकर 24 लोगों को नोटिस भेजा है और4 सितम्बर 2024 तक सभी 24 लोगों से जमीन के दसतावेज अंचल कार्यालय हवेली खड़गपुर में जमा करने का निर्देश दिया गया है,इन 24 लोगों ने अम्मा कोल से लेकर सिंहपुर घाट तक नदी कि जमीन को अतिक्रमण कर रखा है।इस मामले में अंचलाधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि लोगों ने अपना अपना जमीन म दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा किया है जिसकी जांच की जा रही है जांच के क्रम में जिनका दस्तावेज गलत पाया जाएगा उनपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।