उपचुनाव में जीत के बाद राजीव कुमार और अमन भूषण बने बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में ली शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव की जीत के बाद आज जदयू के दोनों ही विधायकों ने शपथ ग्रहण की है। बिहार विधानसभा में आज शाम राजीव कुमार सिंह और अमन भूषण हजारी ने तारापुर और दरभंगा कुशेश्वर स्थान पर विधायक के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि इस शपथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत अन्य नेता लोग मौजूद थे।

2 नवंबर को बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए। जिसेमें राजद को हराकर जदयू ने दोनों ही जगह बाजी मारी थी। कुशेश्वर स्थान से अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह विधायक बने हैं। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष आरके सिन्हा की मौजूदगी में विधायकों ने शपथ ली। दोनों ही अब बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य बन गए हैं।

Share This Article