राजद की शिकायत के बाद कुशेश्वरस्थान चुनाव कार्य से हटाए गए DySP दिलीप झा, अमित कुमार को किया गया तैनात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा DySP दिलीप झा को चुनाव कार्य से हटाया गया है। बता दें कि कुशेश्वरस्थान के चुनाव कार्य से उन्हें हटाकर अमित कुमार को तैनात किया गया है। तेजस्वी यादव ने DySP पर JDU की मदद का आरोप लगाया था। राजद ने इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। जिसे लेकर यह कदम उठाया गया है।

बता दें कि दरभंगा एसएसपी के आदेश पर फेरबदल किया है। तेजस्वी यादव ने उन्हें लेकर बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा DYSP दिलीप कुमार झा को लेकर कहा कि वह 3 साल से दरभंगा में हैं। वो पुलिस अधिकारी का काम न कर के जदयू के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उनका एक महीने से बिरौल से बगहा कर दिया जाता है। वो मतदाताओं को डराते धमकाते थे। हम लोगों ने इसको लेकर चुनाव आयोग को कंप्लेन कर दिया था।

आश्चर्य की बात है कि एक महीने पहले उनका ट्रांसफर होता है और फिर उनका डेपुटेशन पर लाकर बिरौल में रख दिया जाता है। सरेआम प्रशासन इलेक्शन कमिशन का बात सुन कर कोई कार्रवाई नहीं की गई । दिलीप झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दी जाती हैं। दरभंगा वापस आने का कोई नोटिफिकेशन नही था दिलीप कुमार झा। इनके ऊपर विधानसभा में भी सवाल पूछा गया था।

Share This Article