NEWSPR डेस्क। एस.के. पुरी, बुद्धा काॅलाेनी व काेतवाली थाना ने वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड के आनंदपुरी इलाके में सीए व सीएस की फाइनल परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर छापेमारी की जहां सेल की टीम ने दो लोगों को पकड़ा है।
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पेपर लीक की सूचना मिली थी और इसी आधार पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिये गये दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने माफिया के घर से तीन लैपटॉप, कई मोबाइल व जरूरी कागजात भी जब्त कर लिए गए है। पुलिस अफ्सरों ने बताया कि माफिया नीट, जेइ, सीए-सीएस आदि परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करते है और अवैध कमाई से दिल्ली, मुंबई, पटना, कोलकाता सहित कई शहरों में करोड़ों की संपत्ति भी बना चुका है।
दोनों आरोपितों के बारे में अन्य राज्यों व जिलों से सूचना मंगवायी जा रही है। आपको बता दें कि, 10 अगस्त को सीए व सीएस का परीक्षा होने वाला है, जिसमें 16 पेपर होते है। सभी पेपर काे डाउनलाेड कर लिया गया है, मगर छापेमारी के बाद किसी तरह का कोई सबूत नही मिला है।