अधिकारियों पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगुसराय दौरे पर हैं सिंह, कहा- विकास के नाम पर सड़कों को खोद दिया लेकिन मेंटेनेंस कार्य ठप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बेगुसराय दौरा पिछले कई दिनों से जारी है। वहीं इस यात्रा के दौरान ही शनिवार को वह कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा बैठक द्वारा आयोजित एक सभा में पहुंचे। सभा में डीएम सहित सभी अधिकारी भी मौजूद थे। जिस दौरान वहां की खुदी हुईं सड़कों को देख कर उनका गुस्सा फूट पड़ा और वह अधिकारियों पर तिलमिला गए।

गिरिराज सिंह की नाराजगी शहर से लेकर गांव तक के सड़कों की बेहाल हालात को लेकर थी। जहां विकास के नाम पर सड़कों को हर जगह खोद कर छोड़ दिया गया है। बेगूसराय में जल-जीवन-हरियाली, नल-जल योजना और सीवरेज के नाम पर सड़कों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। जिसे लेकर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इस बैठक में जिले के विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। वही कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई। जिस दौरान जिला के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में शामिल गिरिराज सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हम कौन सी योजना बनाए। जब सड़क बन जाती है तो सीवरेज का काम किया जाता है। जब सीवरेज का काम हो जाता है तो उसको भरने का काम किया जाता है। जब वो भी हो जाता है तब गैस कनेक्शन तो कही नल जल पाइप कनेक्शन का काम शुरू हो जाता है। लेकिन मेंटेनेंस का काम रुका हुआ रह जाता है। गिरिराज सिंह ने अधिकारियों से पूछा कि क्या हम डेढ़ साल दो साल के समग्र विकास की योजना नहीं बना सकते है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन बार कटाई और तीन बार खुदाई से पब्लिक भी परेशान है। चाहे वह शहर की जनता हो चाहे गांव की जनता सभी इस समस्या को झेल रहे हैं।

Share This Article