राजगीर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान, 121 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। जहरीली शराब कांड के बाद नालंदा में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा जहां अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है । वहीं राजगीर थाना के थानेदार दीपक कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को 121 वैसे लोगों की सूची सौंपी है जो शराब पीने या बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं। थानेदार के अनुशंसा पर राजगीर की अनुमंडल पदाधिकारी सुनीता सिन्हा ने 121 लोगों के विरुद्ध 107 का नोटिस जारी कर दिया है । नोटिस जारी होने के बाद अब इन लोगों को महीने में 2 दिन हाजिर होना होगा और इन्हें शराब न पीने और शराब नहीं बेचने की शपथ दिलाई जाएगी ।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है । अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से लोगों में भय पैदा होता है ।उन्होंने कहा कि आगे भी अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगा।

रिपोर्ट: ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article