नालंदा में पत्रकार को गोली मारने के विरोध में कैंडल मार्च, पत्रकार और बुद्धिजीवियों ने की अपराधियों पर कार्रवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  नालंदा में पत्रकार को गोली मारने के विरोध में सोमवार को पत्रकार और बुद्धिजीवियों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च रेल फाटक से गोनावां रोड मोड़ होते बीच बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी स्थान पर जाकर खत्म हुई। बुद्धिजीवियों का कहना है कि स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करना पत्रकारों का दायित्व हैं। पत्रकार को टारगेट किया जाना कहीं से उचित नहीं है। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि हरनौत में प्रिंट मीडिया अखबार के पत्रकार रवि कुमार को शनिवार की दोपहर में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जख्मी पत्रकार का प्राथमिक उपचार हरनौत अस्पताल में किया गया था। उसके बाद पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसको लेकर कैंडल मार्च निकाला गया और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

रिपोर्ट- ऋषिकेश, नालंदा

Share This Article