नियम के विरुद्ध वाहनों पर नेम प्लेट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जुर्माना वसूला जाएगा, डीटीओ ने दी जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जिन निजी वाहनों पर नियम के विरुद्ध नेम प्लेट लगा बोर्ड मिलेगा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।अनाधिकृत रूप से नेम प्लेट लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सरकार एवं परिवहन विभाग ने प्राइवेट गाड़ियों पर किसी तरह के बोर्ड नेम प्लेट अथवा माइक लगाने को पूरी तरह गैरकानूनी माना है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का वाहन ऑपरेटर उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ परिवहन विभाग पूरे जिले में जांच अभियान चलाएगा। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर न सिर्फ नेम प्लेट माइक स्पीकर को उतरवाया जाएगा बल्कि जुर्माना भी लगाया जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

दरअसल ग्राम पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कुछ आम लोगों द्वारा वाहन के ऊपर माइक तथा आगे में जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख, मुखिया,बीडीसी,वार्ड सदस्य तथा संगठन के पदधारक का नाम का बोर्ड लगा कर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि या उनके परिवार के सदस्य भी मनमाने तरीके से नेम प्लेट लगाने के अलावा हूटर लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं। इनके विरुद्ध अब अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article