राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास में पहुंची गाड़ियां, आधी रात में घर होने लगा खाली

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बदलाव सिर्फ मंत्रिपरिषद तक सीमित नहीं है, बल्कि नेताओं के सरकारी आवासों में भी फेरबदल शुरू हो गया है। इसी क्रम में भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगला खाली करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उनके लिए नया आवास भी आवंटित कर दिया गया है।

आधी रात में खाली किया गया राबड़ी आवास
प्रशासनिक आदेश के बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में कुछ गाड़ियां देर रात पहुंचीं। 25 दिसंबर की देर रात इन गाड़ियों के राबड़ी आवास पहुंचने से हलचल शुरू हो गई। कहा जाने लगा कि राबड़ी आवास से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। देर रात छोटे वाहनों के जरिए पौधों, गमलों और अन्य गार्डन की चीजों को दूसरी जगह ले जाया गया। एक न्यूज पोर्टल के अनुसार इस दौरान आवास से सामान निकाले जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

4-5 गाड़ियां पहुंचीं सामान शिफ्ट करने
एक अखबार के अनुसार गुरुवार की रात में राबड़ी आवास पर 4 से 5 के करीब छोटी गाड़िया पहुंचीं। इन गाड़ियों को देखने के बाद ही ये चर्चा शुरू हुई कि राबड़ी आवास को खाली किया जा रहा है। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

25 दिसंबर की रात खाली किया गया आवास
जब आवास खाली करने की खबरें आ रही थीं तो उस समय लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों ही पटना से बाहर थे। भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को ही राबड़ी देवी को बंगला खाली करने का निर्देश जारी कर दिया था, जिसकी मियाद 25 दिसंबर को पूरे एक महीने हो गई थी। हालांकि, आरजेडी की ओर से सामान शिफ्ट किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राबड़ी को मिला है नया बंगला
गौरतलब है कि राबड़ी देवी वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं और वह 16 जनवरी 2006 से 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रह रही थीं। सरकारी आदेश के तहत अब उन्हें हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास, बंगला नंबर 39 में स्थानांतरित किया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग के अनुसार, यह आवास विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए निर्धारित है।

Share This Article