मोतिहारी में एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।*वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई*ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और एक युवक रवि राज कुमार को गिरफ्तार किया।*बरामदगी और गिरफ्तारियां*पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक खाली खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का बड़ा भाई राज रोशन ही है जो वीडियो में फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। राज रोशन पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल की सजा काट चुका है।*पुलिस की आगे की कार्रवाई*पुलिस ने मुख्य आरोपी राज रोशन और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे भी कार्रवाई करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।