NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी में जानीपुर गांव में नानपुर थाने की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने मुखिया सहित 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कल नानपुर थाने को जानकारी मिली कि कुछ लोग जानीपुर पंचायत भवन के नज़दीक़ दारू पी कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पा कर थाने की गस्ती टीम जानीपुर पहुंच कर तहक़ीक़ात करने लगी। इस बीच पंचायत के मुखिया वहाँ पहुंच कर पुलिस से बात करने लगे।
इसी दरम्यान किसी ने पुलिस गाड़ी पर डंडे मार कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। थोड़ी देर बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने थानाध्यक्ष एवँ एस डी पी ओ पुपरी प्रमोद कुमार को खबर दिया। देखते ही देखते जानीपुर गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। उस दरम्यान एस डी पी ओ पुपरी प्रमोद कुमार,एस डी ओ पुपरी नवीन कुमार सहित अन्य पुलिस पुलिस बल मौजूद रहे।इसी क्रम में देर शाम जानीपुर पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार कुन्नू सहित लगभग एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछ ताछ के बाद आज सभी को जेल भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि मनरेगा कर्मियों के साथ उनके विरोधियों ने मार पीट किया जिसमें कई लोग ज़ख़्मी भी हो गए। गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। इस मामले में एस डी पी ओ पुपरी ने कुछ भी बताने से परहेज करते रहे।