नवादा में दहेज उत्पीड़न का मामला, नवविवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला, FIR दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के नवादा से दहेज को लेकर एक नवविवाहिता से मारपीट का मामला सामने आया है। नवादा के नरौली गांव में रविवार देर रात दहेज लोभी घरवालों ने नवविवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित महिला सोमवार सुबह अपने मायके लौंद चमोथा गांव पहुंची और घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई।

पीड़िता का नाम बसंती देवी बताया जा रहा है। वहीं अपने मायके पहुंचने के बाद पीड़िता बसंती देवी अपने पिता आदित्य पांडेय के साथ थाना पहुंची और घटना की FIR लिखवाई। पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शादी 6 महीने पहले नरौली के सुबोध पांडेय के पुत्र सूरज कुमार के साथ उसका हुई थी। वहीं पति सुबोध कुछ वक्त बाद काम करने दिल्ली चला गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के जाने के बाद सास सुनीता देवी, ससुर सुबोध पांडेय, देवर सुदामा पांडेय, सूचित कुमार, ननद रेशम कुमारी ने एक लाख रुपये नगद, पलंग, गोदरेज आदि बतौर दहेज की मांग की।

इस मांग को नकारने के बाद पीड़िता बसंती के साथ घरवालों ने मारपीट की गई और घर से निकाल दिया। मायके के स्वजनों ने उसके ससुराल के परिवार से बात की तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। भयभीत स्वजनों ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article