बिहार के बांका जिले में ई-शिक्षा कोष में हाजिरी में गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर

Patna Desk

बिहार के बांका जिले में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अधिकारी सख्ती के बावजूद शिक्षक हाजिरी प्रणाली को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में धोरैया के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी की हरकत ने शिक्षा विभाग को हैरान कर दिया है।गाय, बकरी और दीवार की तस्वीर से हाजिरीधोरैया के बगरोईया विद्यालय में तैनात शिक्षिका पूनम कुमारी ने 20 मार्च को सुबह 9:28 बजे ऑनलाइन हाजिरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बजाय गाय और बछड़े की तस्वीर अपलोड कर दी।

इसके बाद, 21 मार्च को उन्होंने अलमारी की तस्वीर लगाई और 23 मार्च को बकरी के बच्चों की फोटो से अपनी हाजिरी दर्ज की। इससे पहले 18 मार्च को भी उन्होंने खाली कुर्सी की तस्वीर अपलोड की थी। उनकी ये हरकतें ई-शिक्षा कोष की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही हैं।अन्य शिक्षकों की गड़बड़ियां भी सामने आईंपूनम कुमारी का मामला अकेला नहीं है। बांका जिले में कई अन्य शिक्षकों की भी ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ियां सामने आई हैं। कुछ शिक्षक स्कूल से दूर रहते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि कई शिक्षक पटना, जमशेदपुर, भागलपुर और नवादा जैसे अलग-अलग जगहों से हाजिरी लगा रहे हैं।

यहां तक कि कुछ शिक्षक सफर के दौरान भी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करते पाए गए हैं।जवाब तलब और सख्ती के संकेतमामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) ने शिक्षिका पूनम कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है। उनसे पूछा गया है कि आखिर क्यों उन्होंने हाजिरी में पशुओं और दीवार की तस्वीरें अपलोड कीं। इसके अलावा, अन्य संदिग्ध शिक्षकों जैसे बिंदेश्वरी यादव, फूल कुमारी और संजय कुमार दास से भी जवाब तलब किया गया है।शिक्षा विभाग की चिंता और आगामी कदमबांका जिले में ई-शिक्षा कोष में लगातार हो रही इन गड़बड़ियों ने शिक्षा विभाग को चिंता में डाल दिया है। अधिकारियों का मानना है कि ऐसी हरकतें न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि पूरी शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को कमजोर करती हैं। शिक्षा विभाग ने दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है ताकि ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।

Share This Article