NEWSPR डेस्क। जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस डॉक्टर राजीव और उसकी पत्नी खुशबूको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। जि ट्रेनर को गोली मारने वाला अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है।
शनिवार की सुबह कदमकुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति इलाके में पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। अपराधियों ने 4 गोलियां मारी थीं। जख्मी जिम ट्रेनर का उपचार पीएमसीएच के आइसीयू में चल रहा है।
पुलिस सुत्रों की मानें तो दो दिन पहले ही दोनों शूटरों की पुलिस ने पहचान कर ली थी। साथ ही लाइनर की भी पहचान हो गई है। इसमें एक शूटर पटना से बाहर का है, जबकि लाइनर और एक अन्य पटना के हैं। वारदात के बाद से तीनों का मोबाइल बंद था और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार की देर रात पुलिस ने एसकेपुरी, पश्चिम दरवाजा, फुलवारीशरीफ, दानापुर और शास्त्रीनगर में दबिश दी। हालांकि, तीनों संभावित ठिकानों पर नहीं मिले। इनके दो करीबियों को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य ठिकानों की जानकारी ली। साथ ही पुलिस की टीम ने पड़ोसी जिले में भी छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और शूटर को अपने गिरफ्त में ले लिया।