बिहार में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, इन्फेक्शन से एक डॉक्टर की मौत

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तो गिरावट आ रही है पर ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ रहें हैं। पटना AIIMS और IGIMS में लगभग 50 से अधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन कई अभी संदिग्ध हैं जिनकी पुष्टि मेडिकल टीम नहीं कर पाई है। जबकि राज्य में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है। पटना AIIMS और IGIMS में 5 संक्रमिताें का ऑपरेशन किया गया है।

पटना AIIMS के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना AIIMS में कुल 25 संक्रमित में 4 का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद सभी की हालत ठीक है, वे खतरे से बाहर हैं और उनकी दवा चल रही है। वहीं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 9 मामले हैं जिसमें 6 की पुष्टि हो गई है लेकिन 3 की पुष्टि नहीं हो पाई है। IGIMS में ब्लैक फंगस संक्रमितों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ उदय शंकर पांडेय का सोमवार को ब्लैक फंगस से निधन हो गया। वो कोरोना से ठीक हो चुके थे, उसके बाद उन्हें यह इन्फेक्शन हुआ। ब्लैक फंगस का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन- बी नामक इंजेक्शन से रोगियों की हालत में तेजी से सुधार होने की उम्मीद है। गंभीर व मध्यम रोगियों को कम से कम 14 वाइल इंजेक्शन देना पड़ता है।

Share This Article