NEWSPR डेस्क। जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नालंदा जिला पहुंचे। जहां नूरसराय और नगरनौसा प्रखण्ड के हर एक चौक चौराहों पर जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने नेता उपेंद्र कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चण्डी थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव के पास पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील के समर्थकों के द्वारा भी जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
जातीय जनगणना पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा : पर इस मौके पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना को लेकर खींचतान को लेकर कहा की बिहार में जातीय जनगणना बहुत ही जरूरी है। जब तक जातीय गणना फिर से नहीं होगी, तब तक सरकार के पास सभी जातियों की आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि सरकार के पास 1931 इसबी का काफी पुराना जातीय आंकड़ा है। उस आधार पर राज्य की सरकार और भारत की सरकार योजना बनाने का काम कर रही है। जिसके कारण लोगों तक ठीक से योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। सरकार के पास ताजा आंकड़ा होना जरूरी है, इसलिए आज के तारीख में जातीय जनगणना आज की आवश्यक्ता है इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की है। देश के स्तर पर लोगों को एक संदेश है इसलिए जातीय जनगणना बहुत जरूरी है वही जन संवाद यात्रा को लेकर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज यदि आकलन हो जाए तो जदयू नंबर वन की पार्टी बन चुकी है और यह बात हम खुद ही साबित कर देंगे हमारी बिहार के लिए हैं और हम उपचुनाव में दोनों सीट पर हंड्रेड परसेंट जीत हासिल करेंगे।
नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश की रिपोर्ट