मोतिहारी में बिहार दिवस पर मोतियाबिंद मरीजों का हुआ मुफ्त ऑपरेशन, दवा और चश्मा भी बांटे गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में बिहार दिवस के मौके पर माता राधिका देवी मेमोरियल सेवा संस्थान के द्वरा संचालित महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह हॉस्पिटल मिशन चौक में 100 गरीब मोतियाबिंद मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया। साथ ही दवा, चश्मा, खाना भी मुफ्त संस्था के द्वरा वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के चैयरमेन प्रिय रंजन शर्मा  ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अंधापन रोक थाम हेतु गांव-गांव में जांच कैम्प जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के द्वरा अभी तक 70 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा चुका है। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

वहीं अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ धीरज रंजन ने बताया कि गरीब छात्र-छात्राओं के लिए पारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर दिया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार का पारा मेडिकल कोर्स चलाया जा रहा है। जिला के विकाश हेतु संस्था के सदस्य प्रणव रंजन के देख-रेख में फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, स्कूल खोलने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article