पकड़ा गया ‘गैंग्स ऑफ जामताड़ा’, ऑनलाइन ठगी का तरीका आपको कर देगा हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार का नवादा जिला ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में देश का दूसरा जामताड़ा बनता जा रहा है। नवादा के साइबर अपराधी जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गये हैं। ताजा मामला इनके ग्रुप की गिरफ्तारी का है। एसएसपी डॉ. गौरव मंगला की देख-रेख में हुई छापेमारी में 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 14 छोटा मोबाइल, 14 बड़ा मोबाइिल और 1 लाख 22 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, विभिन्न बैंकों क तीन पासवर्ड, तीन चेक बुक बैंकों का 3 एटीएम कार्ड, 2 जिओ सिम कार्ड और भारी संख्या में लोगों के मोबाइल नंबर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार सभी शातिर ऑनलाइन ठगी करते थे। फोन पर लोगों को झांसा देकर उन्हें फंसाते थे। लोगों को ये लोग कार, बांग्ला, गाड़ी और ईंट भट्ठा दिलाने के नाम पर फंसाते थे। उसके बाद उनके बैंक और कार्ड के अलावा ओटीपी की जानकार लेकर उनसे फ्रॉड करते थे। बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी से पुलिस जहां खुश है, वहीं साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये साइबर अपराधी महाराष्ट्र,यूपी,मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। एसपी ने बताया कि इस आरोप में रजत कुमार ,संतोष कुमार, राजीव कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, मुरारी कुमार,त्रिपुरारी कुमार, रंजन कुमार, राजीव रंजन और ललित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर हाल में हुए साइबर फ्रॉड के सभी मामलों को सुलझाने में जुटी है।

आपको बता दें कि इन दिनों ‘नेटफ्लिक्स’ पर ‘जामताड़ा’- सबका नंबर आएगा, बेव सीरीज प्रसारित हो रही है। उसमें दिखाया गया है कि कैसे युवकों की टोली स्थानीय विधायक की मदद से देश भर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करती है। सीजन-2 में एक लड़का झारखंड की मुख्यमंत्री की बीबी से ठगी करता है और तीन बार ओटीपी लेकर 23 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लेता है। इस लड़के को ब्रजेश भइया यानि लोकल विधायक का सपोर्ट होता है। इस सीजन में निर्देशक ने झारखंड की सियासत की भी एंट्री करा दी है। फ्रॉड नंबर वन सनी की कथित बीबी गुड़िया अब विधायक बन गई है।

Share This Article