पटना में पकड़ा गया फर्जी तरीके से एटीएम मशीन से पैसा निकालने वाला, कंकड़बाग में मचा रखा था आतंक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में एटीएम पर लगातार अपराधियों की नजर रहती है जहां अपराधी आसानी से लोगों को चकमा देकर रुपयों की हेराफेरी कर लेते हैं, तो कभी एटीएम में ही सेंध लगा कर रुपये उड़ा ले जाते हैं। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके का है, जहां एक शख्स को कांटा युक्त ब्लेड लगाकर एटीएम से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वो एटीएम से फर्जी तरीके से पैसे निकालने वाला शातिर अपराधी है। उसका नाम अविनाश बताया जा रहा है। ये भी जानकारी मिल रही है कि वो इलाके के एटीएम मशीन से कांटा युक्त ब्लेड लगाकर लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर चुका है। लेकिन अब वो पुलिस की गिरफ्त में है। कंगकड़बाग थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अविनाश के पास से ब्लेड, पेचकस, मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं जिस एटीएम के पास से शातिर को पकड़ा गया है, वहां के एटीएम मशीन में कई ग्राहकों ने गड़बड़ी की शिकायक की है। दरसअल राजधानी पटना के एटीएम सुरक्षा की बात करें तो कुछ न चुने एटीएम सेंटर पर गार्ड की व्यवस्था है वही ज्यादातर जगहों के एटीएम पर शातिरों की निगाहें सुरक्षा में चूक को लेकर भी बनी रहती है हालांकि cctv कैमरे से लैश सभी एटीएम कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है ।

Share This Article