सावधान: पटना पहुंच रही कोरोना सुपर फास्ट: 24 घंटे में आई 4 स्पेशल ट्रेनों के 2407 यात्रियों में 56 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- अगर आपके आसपास भी कोई बाहर से आया है तो सावधान हो जाइए। यात्रा के दौरान और सार्वजनिक स्थानों पर भी अलर्ट रहें। पटना में 4 ट्रेनों से आए 2407 यात्रियों में 56 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 56 के संपर्क में आने वाले यात्रियों में भी संक्रमण का खतरा है।

हालांकि प्रशासन ने बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का कड़ा निर्देश दिया है लेकिन ऐसे लोग कब कहां किससे मिल जाए इसका ठिकाना नहीं। ऐसे में हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन हर हाल में करना चाहिए।

देश के कोरोना प्रभावित शहरों से आ रहीं ट्रेनें..

देश के कोरोना प्रभावित शहरों से ट्रेनें पटना आ रही हैं। इसमें महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण काफी तेज है। ऐसी कोई ट्रेन नहीं है जिसमें यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आती हो।

प्रशासन ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की हर हाल में जांच कराने के साथ उन्हें आइसोलेट कराने में पूरी ताकत लगाए है। हर दिन बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनमें कोरोना की पुष्टि हो रही है।

पुणे-दानापुर स्पेशल में 17 पॉजिटिव

पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 01401 से दानापुर में कुल 702 यात्री आए हैं। प्रशासन ने सख्ती के साथ सभी 702 यात्रियों की जांच कराई है। जांच में 17 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें आइसोलेट करने के साथ उनका RT PCR कराया जा रहा है।

Share This Article