PATNA: बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अब सुशांत के परिवार की तरफ से भी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है सुशांत सिंह के पिताजी के के सिंह ने CBI जांच की मांग कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मसले पर सुशांत के परिवार वाले लगातार सरकार के संपर्क में है और अब केस की सीबीआई जांच को लेकर औपचारिक मांग बिहार सरकार की तरफ से की गई है. सुशांत के परिवार वालों की तरफ से वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के पिता की मांग पर सीबीआई जांच की अनुशंषा की। सुशांत सिंह के पिता ने विकाश सिंह के कहने पर सीबीआई जांच की मांग की
आपको बता दें पिछले दिन जब सीएम नीतीश कुमार का बयान भी सामने आया था. मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि अगर सुशांत के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की जाती है. तो हम इसके लिए अनुशंसा करेंगे।
सूत्रों की मानों तो बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के करीबी और राज्य सरकार के मंत्री संजय झा लगातार सुशांत के पिता के के सिंह और उनके बहनोई के संपर्क में हैं