NEWSPR DESK- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे दिल्ली के राउज रेवेन्यू कोट स्थित विशेष अदालत गीतांजलि गोयल के अध्यक्षता में तेजस्वी यादव पेश होंगे उसी में उनकी पेशी होनी है दरअसल सीबीआई के तरफ से तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने को लेकर कोर्ट में एक पार्टीशन दायर की गई थी इस मामले में कोर्ट की तरफ से तेजस्वी को नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद आज तेजस्वी यादव पेश होंगे।
सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए तेजस्वी यादव सोमवार की दोपहर में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे उन्होंने कहा था दिल्ली जाने से पहले न्यायालय के ऊपर पूरा भरोसा है हालांकि तेजस्वी यादव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को खुले मंच से धमकी दी थी।
तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए न सिर्फ सीबीआई के अधिकारियों बल्कि उऩके परिवार के लोगों को भी खुले मंच से धमकी दी। तेजस्वी यादव ने जनसभा के अलावा प्रेस कांफ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश की।
उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे अनुसंधान के साथ साथ कोर्ट में चल रहे ट्रायल को रोकने की कोशिश की। तेजस्वी ने देश के संविधान को भी नीचा दिखाया है। ये वो आरोप हैं जो सीबीआई ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर कर लगाये थे। दिल्ली के राउस एवेन्यु के विशेष सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर याचिका में बेहद गंभीर आरोप लगाये गये थे