हाजीपुर रेलवे जंक्शन के पीछे स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के दफ़्तर में सोमवार दोपहर के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने देर रात तक चले लगभग 12 घंटे लंबे ऑपरेशन में कार्यालय के कई हिस्सों की छानबीन की और अधिकारियों व ठेकेदारों के बीच संभावित भ्रष्टाचार के संबंधों की पड़ताल की।
एक करोड़ के लगभग कैश बरामद
इस छापेमारी के दौरान सीबीआई को बड़ी मात्रा में नकदी मिली। अनुमान है कि कार्यालय से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए गए। रकम इतनी अधिक थी कि नोटों की गिनती के लिए मौके पर काउंटिंग मशीन मंगवानी पड़ी।
टीम ने कार्यालय के अलग-अलग कमरों, कर्मचारियों के निजी बैग, और गोदरेज अलमारियों सहित कई स्थानों की गहन तलाशी ली।
डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत छह लोग हिरासत में
तलाशी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने नकदी और दस्तावेजों को जब्त करते हुए रेलवे कर्मियों और संवेदकों से जुड़े कुल छह लोगों को हिरासत में लिया।
इनमें—
- डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार,
- कार्यालय के क्लर्क आलोक कुमार दास,
- कार्यालय चपरासी मनीक दास,
साथ ही दो संवेदकों के सहयोगी शामिल हैं।
भ्रष्टाचार के बड़े गठजोड़ की आशंका
CBI के अनुसार, यह कार्रवाई रेलवे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ियों और रिश्वत लेने की शिकायतों की जांच के तहत की गई।
रातभर चले इस ऑपरेशन से संकेत मिलते हैं कि विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय था।
जब्त किए गए दस्तावेजों और नकदी के आधार पर, अब सीबीआई गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।