कोयला माफिया के खिलाफ नकेल कसने के लिए त्यार है सीबीआई, बिहार में दो स्थान पर मारा गया छापा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोयला के चोरी करने वाले के खिलाफ अब देश का सबसे बड़ा जाच एजेंसी यानी सीबीआई ने अपनी कमर कस ली है। इसके साथ ही अवैध कोयला निकासी मामले में सीबीआई ने बिहार के पटना समेत देशभर में 45 ठिकानों पर छापामारी की है। जिसमें सबसे अधिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के ठिकाने छापा मारा गया हैं। आपको बतादें की बिहार के पटना समेत दो स्थानों पर छानबीन चल रही है।

खबरों की मानें तो सीबीआई की कोलकाता इकाई ने इस मामले में एफआइआर दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है। पटना में इसीएल से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की जा रही है। कोल ब्लॉक आवंटन में जिन कंपनियों ने इसका ठेका लिया है, उनमें कुछ कंपनियों ने सरकारी राशि जमा नहीं की है या कुछ ने जितना टैक्स दिया है, उससे कहीं ज्यादा कोयला अवैध तरीके से निकाल लिया है। इसमें कई कंपनियों के साथ साझेदारी में कुछ छोटी कंपनियां भी शामिल हैं. इनकी कुछ शाखाएं पटना और अन्य शहरों में मौजूद हैं.

जिन कार्यालयों में छापा मारें गए है उन सभी कार्यलयों की कागजातों की सघन जांच की गयी और निवेश से जुड़े तमाम बातों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल सभी कागजातों की जांच चल रही है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. आपको बतादें की बिहार की जिन कंपनियों के कार्यालयों में जांच की गयी है, उसका लिंक झारखंड और कोलकाता की दो बड़ी कंपनियों से जुड़े हुए हैं.

Share This Article