सुशांत केसः CBI की टीम जाएगी मुंबई! BMC ने क्वारंटाइन करने को लेकर कही बड़ी बात…

PR Desk
By PR Desk

सुशांत सिंह राजपूत मामले में गुरुवार को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और फैसले में इस जांच को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। बता दें आपको कि इसके बाद अब सीबीआई ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आई है उसके अनुसार से दिल्ली में सीबीआई के हेड क्वार्टर में इस मामले में गठित एसआईटी की टीम ने मीटिंग की है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम ने अपनी रणनीति तैयार की है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि अगर सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी तो उन्हें कोरोना को लेकर बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।

इस बीच बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम 7 दिनों के लिए आती है, तो उन्हें स्वचालित रूप से संगरोध से छूट दी जाएगी और यदि वे सात दिनों से अधिक अवधि के लिए आते हैं, तो उन्हें हमारी ईमेल आईडी के माध्यम से छूट के लिए आवेदन करना होगा और हम उन्हें छूट देंगे।

Share This Article