CBSE परीक्षा में मुजफ्फरपुर की टॉपर को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित, व्यवसायी की बेटी ने बढ़ाया मान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। CBSE परिक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं और मुज़फ़्फ़रपुर की लाडली ने पूरे जिले का मान बढ़ाया। ओजस्विनी ने CBSE के आर्ट्स से 12th परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में मुजफ्फरपुर का नाम बढ़ाय है। सफलता मिलने के बाद जहां एक तरफ बधाईयों का तांता लग गया। वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने ओजस्विनी के घर जाकर उसे बधाई दी साथ ही सम्मानित भी किया।

बता दें कि ओजस्विनी संत जेवियर्स सीनियर स्कूल की छात्रा रह चुकी है, और उनके पिता सुरेंद्र कुमार महतो एक व्यवसायी है। ओजस्विनी शहर के रामदयालु की है। ओजस्विनी ने सफलता का श्रय अपने माता-पिता को दिया। इसके साथ ही कहा कि आगे चलकर IPS की तैयारी करेगी और राज्य सहित देश भर में मुजफ्फरपुर का नाम रौशन करेगी।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article