CBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, परिणाम को ऑनलाइन चेक करने का ये है तरीका

Sanjeev Shrivastava

दिल्लीः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है। इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ऐसे चेक करें कितने आए नंबर: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर 10th 12th का रिजल्ट चेक करने का लिंक दिखाई देगा। अब आपको जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है, उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। डिटेल्स भरन के बाद सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। अब आप इसे डाउलोड करके उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इंटरमीडिएट के परिणाम 2020 ऑनलाइन चेक करने का तरीका

चरण 1: आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर, ‘CBSE Board Class 12th Result 2020′ लिंक पर क्लिक करना होगा।

चरण 3: नए पेज पर सीबीएसई कक्षा 12वीं का रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

चरण 4: जरूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन दबाना होगा।

चरण 5: रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 6: छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

Share This Article