रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पहली बार CCTV फुटेज आई सामने, संदिग्ध बाइक सवार ने किया ओवर टेक, देखिए EXCLUSIVE

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: जैसे-जैसे समय बीत रहा है, रूपेश सिंह हत्याकांड मामले को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है. सबकी निगाहें टिकी हुई है कि पटना पुलिस कब इस मामले का उद्भेदन करेगी. तो वहीं दूसरी ओर कुछ सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रूपेश की गाड़ी उस रास्ते से गुजरते हुए दिखाई दे रही है. फुटेज में रूपेश की ब्लैक गाड़ी भी दिख रही है. फुटेज में एक संदिग्ध बाइक सवार भी ओवर टेक करते नजर आ रहा है. हालांकि इस फुटेज में रूपेश साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहे हैं.

पटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती:

रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में उद्भेदन करना पटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. तो दूसरी तरफ प्लस पॉइंट ये भी है कि संजय कुमार, उपेंद्र शर्मा जैसे सीनियर और अनुभवी आईपीएस अधिकारी इस मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.

गौरतलब है कि STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है. बड़े अधिकारियों ने खाक छान दिया है. अपराधियों का बचना बहुत मुश्किल है. हो सकता है कि पटना पुलिस बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन सफलता पूर्वक कर दे. बहरहाल तफ्तीश जारी है.

 

पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article