बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में CCTV से रखी जाएगी नजर, 1471 परीक्षा केंद्र पर 11768 लगेंगे CCTV कैमरे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड इंटरमीडएट परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र पर लगभग 11768 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला कार्यालय की होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को खुद सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग करनी होगी। इसके लिए हर स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे पर केंद्राधीक्षक को भी नजर रखनी है।

कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षार्थियों के बीच सामाजिक दूरी रखनी है। ऐसे में बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर कक्षा की कमी हो तो बरामदे और पंडाल-टेंट में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करें। ऐसे में उन सभी बरामदे, पंडाल आदि में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इससे हर केंद्र पर इस बार सीसीटीवी कैमरों की संख्या दोगुनी रहेगी। हर कमरे की पूरी गतिविधियों पर केंद्राधीक्षक नजर रखेंगे। परीक्षा के बीच में खुद केंद्राधीक्षक निरीक्षण भी करेंगे। वहीं संबंधित डीईओ द्वारा हर केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की समीक्षा की जायेगी।

माइक से दी जायेगी हर जानकारी
परीक्षार्थियों के बीच हर सूचना समय से मिले, इसके लिए हर केंद्र पर माइक की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक की सूचना माइक से दी जाएगी। छात्रों को किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा किस रोल नंबर को किस कक्षा में जाना है, इसकी भी जानकारी माइक से छात्रों को दी जायेगी।

Share This Article