बिहार: कड़ी निगरानी के साथ CDPO की परीक्षा शुरू, अंदर पानी का बोतल ले जाना भी मना, BPSC कांड के बाद प्रशासन की खास सख्ती में लिया जा रहा एग्जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तमाम व्यवस्था के साथ आज पूरे बिहार में CDPO की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा प्रथम पाली में 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। वहीं सासाराम के शेर शाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय पर भी पूरी व्यव्स्था के साथ परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के नियम काफी कड़े हैं। हॉल के अंदर इस बार पानी का बोतल तक ले जाना प्रतिबंध है। बीपीएससी के एग्जाम में हुए बड़े घोटाले के बाद आयोग ने पूरी चौकसी के साथ इस परीक्षा को प्रारंभ किय़ा है।

बता दें कि केंद्रों पर सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। प्रश्न पत्र खोले जाने के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। इस दौरान कोई भी अधिकारी, पदाधिकारी या सुरक्षा बल मोबाइल या अन्य डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की जाएगी। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटे पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र में सुबह 10:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र में अभ्यर्थी सुबह 11:45 बजे तक प्रवेश ले सकेंगे।

गौरतलब है कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर बिहार सरकार बेहद दबाव में है. राज्य सरकार की किरकिरी के बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU inquiry in 67th BPSC Paper Leak ) के लिए मामले का खुलासा करना बड़ चैलेंज दिख रहा है। वहीं पटना के  32 केंद्रों पर CDPO की परीक्षा आयोजित की गई है। प्रथम पाली में 12 बजे से 2 बजे तर्क परीक्षा होगी। पटना में होने वाली CDPO की परीक्षा में 19685 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 लागू है। इस अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगीपरीक्षा केंद्रों पर  CCTV की व्यवस्था होगी और केंद्राधीक्षक या परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्न पुस्तिका के मुहरबंद पैकेटों के खोलने के दौरान किसी भी परीक्षा कर्मी या पदाधिकारी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।

परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को सघन जांच की जाएगी।  इस दौरान छात्रों को मोबाइल के प्रयोग की अनुमति नहीं है। प्रश्न पुस्तिका के मुहरबंद पैकेटों को खोलने का नाम प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में किया जायेगा। जबकि प्रश्न पुस्तिका को खोलने के दौरान की वीडियोग्राफी की जायेगी।

Share This Article