सीडीएस बिपिन रावत का चीन और पाकिस्तान को लेकर दिया कड़ा संदेश, कहा पाकिस्तान…

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्लीः चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान के मिलकर मोर्चा खोलने की आशंका जताते हुए कहा है कि हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में चीन के पाक के साथ आर्थिक और सैन्य सहयोग पर हमें उच्च स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा इससे पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी मोर्चे पर भी संघर्ष का खतरा बढ़ रहा है जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमने हाल में चीन की कुछ आक्रामक गतिविधियों को नोटिस किया है लेकिन हम उसका माकूल जवाब देने की काबिलियत रखते हैं।

यूएस-इंडिया स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप फोरम के एक कार्यक्रम में रावत ने कहा कि हमने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर उभरते खतरों से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। चीन की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक सहायता जारी रखने के कारण हमारे लिए उच्च स्तर की तैयारी रखना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत चीन की आक्रामक हरकतों को देखता आ रहा है, पर हम इनसे समुचित ढंग से निपटने में सक्षम है। सीडीएस ने यहां तक कहा कि भारत परमाणु से लेकर अर्द्ध-परंपरागत तक सर्वाधिक जटिल खतरों और चुनौतियों का सामना कर रहा है।

पाकिस्तान को लेकर सीडीएस रावत ने कहा कि वह छद्म युद्ध छेड़ रहा है, जम्मू-कश्मीर में परेशानी पैदा करने के लिए अपनी जमीन से आतंकवादियों की मदद कर रहा है और उन्हें सामान दे रहा है। पाकिस्तान उत्तरी सीमाओं पर पैदा होने वाले किसी भी खतरे का फायदा उठा सकता है और हमारे लिए समस्या खड़ी कर सकता है। जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ कोई दुस्साहस करने की कोशिश करता है तो भारी नुकसान उठाएगा, हमने इससे निपटने के लिए पर्याप्त सावधानियां बरती हैं।

Share This Article