राजीव गांधी की जयंती पर पटना कांग्रेस ऑफिस में समारोह, रक्तदान शिविर और पुस्तक विमोचन का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजीव गांधी की जयंती पर पटना कांग्रेस ऑफिस में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र विंग एनएसयूआई की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। छात्र कांग्रेस से जुड़े हुए छात्रों ने रक्तदान किया। NSUI की ओर से प्रदेश भर में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया है। जयंती समारोह में पुस्तक का भी विमोचन किया गया।


कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजीव गांधी खेल पुरस्कार के नाम बदले जाने पर उन्होंने आक्रोश जताया और कहा कि राजीव गांधी को सम्मान देने की जगह उनका नाम हटाने का काम केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन का परिणाम इस तरह का नहीं होना चाहिए या गलत है। मौजूदा सरकार सिर्फ देश को बर्बाद करने का काम किया है बनाने का कुछ नहीं। देश की सरकार सिर्फ तानाशाही जैसा काम कर रही है।

भक्त चरण दास ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को पिछड़ा समाज के लोगों से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उनका फायदा उठाने के काम में लगे हैं। साथ ही उन्होंने बीजेपी से पूछा कि कांग्रेस सरकार में 27% आरक्षण पिछड़े समाज को दिया गया था, आज तक वह बीजेपी शासित राज्य में लागू क्यों नहीं हुआ। पिछड़े और अति पिछड़े लोगों की बात सिर्फ वोट के लिए करते हैं। यही नहीं पेगासस पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार देश के नेताओं की जासूसी कराती है, मगर पुलवामा जैसे घटना को रोकने में केंद्र का इंटेलिजेंट फेल हो गया। पेगासस जैसी खुफिया का उपयोग देश के नेताओं की जासूसी में होती है, मगर आतंकियों के मंसूबे की जानकारी के लिए इसका उपयोग केंद्र सरकार क्यों नहीं करते। वहीं राजद में विवाद मामले पर कहा कि यह राजद का निजी मामला है, वैसे किसी भी बड़े नेता का सम्मान होना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राजद में विवाद मामले पर प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह को लेकर वो बोले कि दल कोई भी हो अनुशासन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये राजद का निजी मामला है पर जगदानंद सिंह को सम्माम मिलना चाहिये। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की होने वाली मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कांग्रेस मजबूती के साथ प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बातों को रखेगी। साथ ही कहा कि जातिगत जनगणना से समाज के हर वर्ग के लोगों को उचित विकास का अवसर मिलेगा।

Share This Article