केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए रिमाइंडर भेजा है। गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि रिपोर्ट नहीं भेजने को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही कहा कि बिना किसी देरी के हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
बुधवार को भेजे गए दूसरे पत्र में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को याद कराया कि तीन मई को राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट तलब की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा में कम से कम 6 लोग मारे गए हैं। वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को दावा किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा में कम से कम 14 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। जबकि एक लाख के करीब लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।