NEWSPR डेस्क। नालंदा सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के सिंघौल गांव में विवाह के विवाद के चलते दबंगों ने चाचा और भतीजे को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में चाचा और भतीजे को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भतीजा किसमिस कुमार एक साल पहले गांव के ही किसी लड़की से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी परीजनो को मिलते ही लड़की की शादी परिजनों द्वारा किसी दूसरे जगह करवा दिया गया लेकिन लड़की वहां से भी भाग कर अपने प्रेमी किसमिस कुमार के यहां आ गई।
जिसके बाद लड़की ने किसमिस से शादी करके उसके साथ रहना शुरू कर दिया। मंगलवार को इसी विवाद को लेकर किसमिस कुमार द्वारा ग्रामीणों से जातिसूचक बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद आक्रोशित होकर दबंगों ने चाचा और भतीजा दोनों को गोली मार दी। जिससे चाचा राकेश कुमार और भतीजा किशमिश कुमार पूरी तरह से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में चाचा और भतीजे को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा