Chaiti Chhath 2022 संपन्न, कोरोनाकाल के दो साल बाद फिर पटना के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Patna Desk

आस्था और सूर्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने शाम को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देने के बाद आज सुबह शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया. इस तरह चैती छठ व्रत 2022 संपन्न हो गया.

गुरुवार और शुक्रवार को गंगा किनारे घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दीघा घाट, पाटी पुल, मीनार घाट, जनार्दन घाट पर हजारों की संख्या में छठ व्रती पहुंचे. पूजन सामग्रियों से भरे डाला, सूप, चंगेरा, दउरा अपने सिर पर लेकर छठ घाट पर व्रतधारी पहुंचे. घाट किनारे के आसपास के लोग पहुंचे. व्रतियों ने गंगा में उतर कर भगवान सूर्य को अर्घ दिया.

चैती छठ पर गुरुवार को अस्ताचलगामी और उदीयमान भगवान सूर्य को पटना के विभिन्न छठ घाटों, अस्थायी तालाबों और घर की छतों पर पानी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ दिया और परिवार के मंगल, सुख-समृद्धि व पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की. आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ के बाद पारण के साथ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा हुआ. पटना के दीघा के आधा दर्जन घाट सहित कलेक्ट्रेट, एनआइटी से लेकर लॉ कॉलेज घाट आदि जगहों पर काफी भीड़ दिखी.

Share This Article