NEWSPR DESK PATNA- पटना में उज्ज्वला योजना के 4,540 लाभार्थी गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। प्रशासन ने फैसला किया है कि गैस न भरवाने वाले लाभार्थियों को पहले नोटिस भेजी जाएगी। अगर नोटिस के बाद भी रिफिल नहीं कराया गया, तो उनका पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि, बिना नोटिस के किसी का पंजीयन रद्द नहीं होगा।
हाल ही में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 की समीक्षा बैठक की, जिसमें उज्ज्वला योजना को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान यह सामने आया कि 4,540 लाभार्थी अपने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवा रहे हैं। जिलाधिकारी ने इसे एक गंभीर विषय बताया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा देना है, लेकिन यदि लाभार्थी सिलेंडर रिफिल नहीं करवा रहे हैं, तो योजना का असली मकसद कैसे पूरा होगा?
जिलाधिकारी ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने IOCL के क्षेत्रीय प्रबंधक और सेल्स मैनेजर को कहा है कि ऐसे सभी लाभार्थियों को नोटिस भेजी जाए। नोटिस में उन्हें गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए कहा जाएगा। अगर नोटिस के बाद भी वे रिफिल नहीं कराते हैं, तो उनका पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी लाभार्थी का पंजीयन बिना पूर्व सूचना के रद्द नहीं किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं को पहले नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें अपना गैस सिलेंडर रिफिल कराने का अवसर दिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर उसकी पुष्टि कराई जाए। यदि नोटिस के बावजूद वे सिलेंडर रिफिल नहीं कराते हैं, तो उनके पंजीयन को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बिना उचित सूचना और पुष्टि के किसी का पंजीयन रद्द न किया जाए।