दुर्गा पूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव

Patna Desk

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है । ताकि शहरवासी मेले का आसानी से लुफ्त उठा सके । बुधवार सप्तमी से 2 बजे के बाद से टोटो और चार पहिया वाहन का शहरी क्षेत्र में सुबह 4 बजे तक परिचालन को पूर्णता बंद कर दिया गया है ।

एसडीओ काजले वैभव नितिन द्वारा यातायात और मेले में तैनात पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से नियम को लागू करने का आदेश जारी किया है इसे लेकर आज दोपहर बाद से यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद होकर वाहनों के परिचालन को बंद करते दिखे। अधिकारियों ने कहा कि पूर्व के आदेश अनुसार तिपहिया और चार पहिया वाहन को 2 बजे दिन के बाद से बंद कराने का आदेश है।

Share This Article