पटना में बीपीएससी 70वीं परीक्षा के दौरान उपद्रव, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

Patna Desk

पिछले 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने भारी हंगामा किया था। इसके बाद पटना जिला प्रशासन ने उपद्रवी अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अब प्रशासन ने उन उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की हैं।प्रशासन ने बापू परीक्षा भवन में आयोजित 70 बीपीएससी परीक्षा के शांतिपूर्ण माहौल की तस्वीरें साझा की हैं।

जिला प्रशासन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते प्रशासन ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, साजिशकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article