छपरा शहर की बदलेगी रंगत छपरा का अब कुछ ऐसा होगा नजारा

Patna Desk

राजधानी पटना से सटे बिहार के छपरा शहर को और भी शानदार और बेहतर बनाने के लिए नए छपरा शहर बनाया जाएगा यहां पुराने छपरा शहर को अपने तरीके से नई भूमि पर बसाने की योजना है छपरा शहर के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है जहां अत्याधुनिक व्यवस्था बिजली की 24 घंटे उपलब्ध जल्द से जल्द अस्पताल सहित अन्य सभी आधारभूत संरचनाएं अत्याधुनिक होंगी पुराने शहर और ग्रामीण इलाकों के कायाकल्प की कई परियोजनाएं पूरी की गई हैं कई चालू है और कुछ नई परियोजना है फिर की जमीन पर उतर जाएगी जिले में 26 ब्लैक स्पॉट यानी कि दुर्घटना पहुंच क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है
इस बात की जानकारी स्थानीय सांसद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को आयोजित सम्मेलन में बताया है कि छपरा शहर में अस्पताल का निर्माण या अन्य सरकारी भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है परंतु आप सभी को छपरा शहर में ही निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है गंगा किनारे निकली सड़क और गंगा नदी से बिशनपुरा तक बनने वाली सड़क के पास हजारों हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है जहां नए छपरा से बताया जाएगा वर्तमान में सभी सरकारी कार्यालयों भावना जिला कोर्ट जेल और अस्पताल को वहां स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव है।

रिविलगंज से डोरीगंज तक नई सड़क का निर्माण हो रहा है छपरा के लिए बाईपास को सिक्स लेन में परिवर्तित करने हेतु नवनिर्माण तो होगा ही इसके साथ ही टेक निवासी बिशनपुरा होते हुए बाईपास के रूप में छपरा को नया रिंग रोड भी मिल रहा है इसके आलवा 90 करोड़ की लागत से परसा बाईपास और सवा सौ करोड़ रुपए की लागत से अमनौर बाईपास का निर्माण किया जाएगा तो वही गरखा में राष्ट्रीय उच्च पथ से रेपुरा होते हुए नया और मडावरा के खैरा में भी बाईपास का निर्माण किया जाएगा तो ही रूडी ने यह भी कहा है कि मांझी के लिए प्रस्तावित नए फोरलेन पुल का निर्माण कराया जाएगा रिविलगंज बाईपास से जोड़ा।

Share This Article