सोनू भारती, चतरा
चतरा: जिले की लावालौंग थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हथियार और कारतूस के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी लावालौंग-पांकी मुख्यपथ से हुई है। जानकारी के अनुसार पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के छह युवक शादी-विवाह को ले उत्पन्न विवाद का निबटारा करने लावालौंग आए थे। यहीं से लौटने के दौरान एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लावालौंग पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
इनके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावे एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके बाद थाना में पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चतरा भेज दिया गया है। लावालौंग थाना के एएसआई राजकुमार राम ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के एक युवती की शादी लावालौंग थाना क्षेत्र के चारु गांव में कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद विवाद शुरू हो गया। जिसका निबटारा करने सभी लोग चारु गए थे। उन्होंने बताया कि सभी लोग हथियार लेकर गांव में क्यूं पहुंचे थे, इसकी पड़ताल की जा रही है।