NEWSPR डेस्क। पटना चेहल्लुम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था ठीक रखने के लिए जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हुई है.
सभी अधिकारियों को अपनी अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. प्रदत्त निर्देश के अनुरूप धार्मिक आयोजन की पूर्व अनुमति, कोविड अनुकूल व्यवहार, तथा मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य अनुपालन अपेक्षित है. सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, अशांति फैलाने वाले, अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
वही प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234 है तथा पटना सिटी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2631813 है. आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पीआइआर से भी दूरभाष संख्या डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है.
आपको बता दें कि पटना जिले के सभी अनुमंडल में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वरीय प्रभार में रहेंगे.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट