पूर्णिया के सौरा तट पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़, नहाय खाए पर लोग डुबकी लगाने पहुंचे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया में आज नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया। हजारों श्रद्धालु सौरा तट पर स्नान करने पहुंचे। आस्था के महापर्व की एक अनूठी तस्वीर आज घाटों से देखने को मिल रही है ।

पुर्णिया के सिटी काली मंदिर स्थित सौरा तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। मान्यता है कि इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से शुरू होती है। जिसके बाद खरना और फिर डूबते सूर्य का अर्घ और फिर उगते सूर्य के साथ समापन होता है।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article