आरा -चार दिवसीय लोक आस्था के चैती छठ महापर्व तीसरे दिन व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दि। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का समापन हुआ ,यह व्रत संतान की लंबी उम्र व मंगलकामना के लिए माताएं करती हैं। छठ वृत्तियां ने इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है।
यह व्रत जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। उन्होंने बताया कि संध्या अर्घ्य अप्रैल गुरुवार को शाम 6:40 बजे होगा व अगले दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य सुबह 6:08 बजे किया.