NEWSPR डेस्क। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना पर्व को लेकर पूरी नेम निष्ठा से पूजा अर्चना किया। जिसके लिए व्रती महिलाएं दिन से ही खीर, पूडी, लड्डू, बनाती हैं और फल के साथ सारी सामग्री भगवान भास्कर को चढ़ाती हैं और इसे खुद भी ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत खरना के पूजन के बाद से शुरू हो जाता है।
खरना की पूजा के बाद व्रती सभी को प्रसाद देती हैं और छोटों को आशीर्वाद देती हैं। भागलपुर के जज कॉलोनी के अलावे कई जगहों में छठ पूजा मनाया जा रहा है। आज अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कुछ लोग गंगा घाट जाकर अर्घ्य देंगे और कई लोगों ने अपने घर पर ही पूजन की व्यवस्था कर रखी है।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर