Chhath Puja Special:- पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव एवम NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव जी के यहां धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पूजा खरना के मौके पर बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज चार दिन तक चलने वाले महापर्व छठ का दूसरा दिन यानी खरना है. आज महिलाएं गुड वाली खीर और रोटी का प्रसाद बनायेंगी. आज के इस खास दिन पर अगर आप भी अपनों को खरना की शुभकामनाएं।

वही आपको बता दे की पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव एवं News pr ceo पूजा श्रीवास्तव जी के यहां बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है।

oplus_16

आपको बता दे की हर साल पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव जी की भाभी विभा श्रीवास्तव जी छठ पूजा करती है छठ महापर्व का आज दूसरा दिन यानी खरना है।

oplus_16

इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव जी ने कहा कि छठ पूजा पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाती है इस मौके पर छठवर्ती नहाए खाए खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत करती है।

हम तमाम बिहार वासियों को शुभकामना एवं संदेश देते हैं वहीं news pr ceo पूजा श्रीवास्तव ने कहा की छठ पूजा हम लोग के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है तमाम बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Share This Article