आज नहाए खाए से चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ का शुरुआत हो चुका है । आज नहाए खाए को लेकर मुंगेर के प्रमुख गंगा घाट कष्टहरणी घाट , बबुआ घाट और सोझी गंगा घाट के अलावा विभिन्न गंगा घाटों में स्नान करने वाली छठव्रती और परिजनों का तांता लगा हुआ है। जहां छठव्रती गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना करती दिखे ।
तो छठव्रतियों के द्वारा गाए छठी मैया के गीतों से पूरा गंगा घाट मां छठी मैया के भक्ति में डूबा नजर आया । क्या महिला क्या पुरुष क्या बच्चे सभी मां छठ के गुणगान करते दिखे । तो वहीं घाटों पे सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात थे। गंगा में जिला प्रशासन के तरफ बैरिकेटिंग किया गया । तो गंगा में वोटों के माध्यम से गोताखोर गस्ती कर रहे । छठव्रतियों ने बताया कि आज कद्दू बात के बाद कल खरना परोस पहली अर्ग और चौथे दिन निस्तार के साथ छठ महाव्रत का समापन हो जाएगा ।