लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है, और संध्या अर्घ्य के अवसर पर देशभर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। इस बीच सोशल मीडिया पर भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी का लोकप्रिय छठ गीत ‘दर्शन देखाई दिही’ एक बार फिर छा गया है। हर साल छठ पर्व के मौके पर यह गीत लोगों की आस्था से जुड़कर वायरल हो जाता है।
करीब दो साल पहले रिलीज हुआ यह गाना अब तक 92 लाख से अधिक बार यूट्यूब पर देखा और सुना जा चुका है। लोगों का कहना है कि यह गीत छठी मैया के प्रति समर्पण और भक्ति की गहराई को बहुत खूबसूरती से दर्शाता है।
गीत की खासियत
‘दर्शन देखाई दिही’ के भावनात्मक बोल मोनू सिंह ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत अभिषेक तिवारी ने तैयार किया है। कल्पना पटवारी की मधुर और सधी हुई आवाज इस गीत को और भी प्रभावशाली बनाती है। इसे सुनते ही मन में भक्ति और शांति का भाव जाग उठता है।
इस गीत में छठी मैया की पूजा, व्रतियों की आस्था और लोक परंपरा की झलक बखूबी नजर आती है। कल्पना की आवाज में भोजपुरी लोक संगीत की मिठास और पारंपरिक संस्कृति का मेल इसे विशेष बना देता है।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
यूट्यूब पर गाने को लेकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “छठ पूजा का असली एहसास तो ऐसे गानों से ही होता है।” वहीं दूसरे ने कहा, “कल्पना पटवारी की आवाज में भक्ति और अपनापन दोनों झलकता है।”
छठ पर्व पर अगर आप भी भक्ति और लोक संगीत का अनुभव करना चाहते हैं, तो कल्पना पटवारी का यह गीत ‘दर्शन देखाई दिही’ जरूर सुनें — यह आपको सीधे आस्था और भावनाओं की उस दुनिया में ले जाएगा, जहां सिर्फ भक्ति और समर्पण है।