मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा हृदय में छिद्र वाले बच्चों का बिहार में निशुल्क इलाज।

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. इस बाबत में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के वैसे बच्चों का निशुल्क इलाज राज्य सरकार कराएगी जिनके हृदय में छिद्र है. यानि जो बच्चे जन्मजात किसी कारणवश हृदय में छिद्र होने से बीमार हैं. उनके माता-पिता बच्चों को लेकर परेशान हैं. अब उन्हें परेशान होने की जरूत नहीं है. राज्य सरकार सुविधा देगी. मुफ्त में इलाज कराया जाएगा.

ज्ञानवर्धन कर लें तेजस्वी यादव:-

नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को ज्ञानवर्धन की जरूरत है. जब उन्हें मौका मिला तो चरवाहा विद्यालय खोल रहे थे. कुछ किए नहीं. आज नीतीश कुमार छात्रों के लिए कुछ कर रहे हैं, तो फिर से चरवाह विद्यालय की ओर धकेलना चाहते हैं. बिहारी विद्यार्थियों के लिए नीतीश कुमार ने दर्जनों इंजीनियरिंग कॉलेज बनाएं. बजट लालू काल का निकालकर तेजस्वी देख लें. उनके पिता जी ने क्या किया है, बिहारी छात्रों के लिए. ये संपति क्रेडिट कार्ड चलाते हैं. हमलोग स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड चलाते हैं.

पलायन पर बात करने वाले गायब हैं:-

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पलायन की बात करते हैं. आज खुद राजनीतिक पलायन कर लिया है. कहाँ गायब हैं, किसी को कुछ जानकारी नहीं.

गौरतलब है कि नीरज कुमार ने सरकारी काम-काज के बारे में जानकारी देते हुए विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला, और सात निश्चय पार्ट 2 का बखान करते हुए बिहार के लोगों को कृषि कार्यों में सुधार लाने का आश्वासन दिया.

Share This Article