तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा सत्र हुआ स्थगित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आज बिहार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन हैं और सदन में विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावार होते नजर आये। आज सत्र के आखिरी दिन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। एक तरफ जहां तेजस्वी ने नीतीश कुमार के निजी जीवन पर हमला करते हुए कहा की नीतीश कुमार ने बेटी पैदा होने के डर से दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया साथ ही ये भी आरोप लगाया की नीतीश कुमार को बच्चे गिनने का शौक हैं। वही दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हत्यारा बताया हैं।

तेजस्वी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का आरोप हैं जिसको लेकर कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना लागाया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि नीतीश ने इन पैसों का भुगतान भी कोर्ट को दिया हैं और इन सब के बावजूद जनादेश का अपमान करते हुए चोर दरवाजे से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

इस बयान के बाद नीतीश कुमार गुस्से से आगबबूला हो गए और तेजस्वी को कहा की आपके पिता हमारे भाई समान हैं। जिस कारन वह इन सारी बातों को सुन कर बर्दाश किये जा रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा,”इन सारी बातों में कोई तथ्य नहीं हैं। मैं इस पूरे मामले की जांच करवाउँगा और अगर आप गलत हुए तो आपको जेल जाना होगा। ” इसके आगे उन्होंने कहा की तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था। तुम खुद चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो हम सब जानते हैं

Share This Article